अपने सांसद की नई फिल्म पर क्या कहते हैं गोरखपुरवासी? बोले- ‘ इस बार रवि किशन…’

by Carbonmedia
()

गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की शुक्रवार को स्क्रीनिंग हुई, जिसमें रवि किशन ने अपने अभिनय ने लोगों का दिल जीत लिया. गोरखपुर वासियों पर उनका ऐसा जादू चला कि मल्टीप्लेक्स से बाहर निकलने के बाद लोग जमकर उनकी चर्चा कर रहे हैं. 
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की विशेष स्क्रीनिंग शुक्रवार को गोरखपुर के सिटी मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स में संपन्न हुई. अजय देवगन, रवि किशन सहित तमाम अभिनेता-अभिनेत्री के अभिनय से सजी जबरदस्त एक्शन, दमदार संवाद और देसी जज़्बे से भरपूर फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. 
रवि किशन के अभिनय का चला जादू
फिल्म देखने के बाद बाहर निकले दर्शकों ने सरदार की भूमिका निभाने वाले अजय देवगन के साथ रवि किशन की भी खूब चर्चा की. उन्हें अभिनेता रवि किशन का अंदाज खासा पसंद आया. इस अवसर पर शहर के तमाम पत्रकार, समीक्षक और फिल्म प्रेमी पहुंचे थे. उन्होंने फिल्म का भरपूर आनंद लिया. 
फिल्म में रवि किशन और अजय देवगन की जोड़ी ने एक बार फिर पर्दे पर जादू बिखेरा है. कहानी पूरी तरह से देशभक्ति, पारिवारिक मूल्यों और सामूहिक संघर्ष की भावना पर आधारित है. रवि किशन का किरदार इस बार अधिक परिपक्व, जिम्मेदार और जोशीला नजर आता है, वहीं अजय देवगन अपनी सहजता और करिश्माई अंदाज से पूरी फिल्म में छाए रहते हैं.
सिनेमा हॉल में बजी जमकर सीटियां
मुख्य आकर्षण में फिल्म में उत्तर भारतीय संस्कृति की झलक साफ तौर पर देखने को मिलती है. गोरखपुर और आसपास के दर्शकों को एक जुड़ाव का अनुभव होता है. रवि किशन का हर दृश्य तालियों और सीटियों से गूंज उठा. फिल्म की अवधि लगभग 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म में रोमांच और भावना का संतुलन बनाए रखा गया है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ एक परफेक्ट मास एंटरटेनर है, जिसमें एक्शन, इमोशन, ड्रामा और देशप्रेम का अद्भुत संगम है. यह फिल्म केवल एक मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि एक संदेश है – “परिवार, परंपरा और प्रतिकार” का. यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आ रही है. विशेषकर युवा वर्ग और पारिवारिक दर्शकों के लिए यह फिल्म प्रेरणादायक है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment