अफगानिस्तान के लिए आज Do or Die मैच, श्रीलंका के साथ सुपर-4 के लिए छिड़ेगी जंग, जानिए कब और कहां देखें

by Carbonmedia
()

AFG vs SL Asia Cup Super-4: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप 10वां मैच खेला जाएगा. आज का ये मुकाबला अफगानिस्तान के लिए जीतना जरूरी है. एशिया कप की ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में बवाल मचा हुआ है. आज के मैच से ग्रुप बी की टीमों में सुपर-4 के नाम सामने आएंगे. श्रीलंका और बांग्लादेश 4-4 अंकों के साथ आगे है. वहीं अफगानिस्तान के 2 की अंक हैं, लेकिन अगर आज का मैच अफगानिस्तान जीत जाती है तब श्रीलंका के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
अफगानिस्तान के लिए आज Do or Die मैच
अफगानिस्तान की टीम के लिए एशिया कप में आज करो या मरो की लड़ाई है. राशिद खान की टीम अब तक 2 में से एक मैच जीतकर 2 अंकों के साथ ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. इस ग्रप ने हांगकांग चीन सुपर-4 की रेस से बाहर हो गई है. लेकिन अभी भी श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 की लड़ाई चल रही है. इन तीन में से दो टीमें की सुपर-4 में जा सकती हैं.

श्रीलंका ने अपने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. श्रीलंका का नेट रन रेट +1.546  है. इसी के साथ श्रीलंका का जाना लगभग तय है. लेकिन अगर श्रीलंका आज के मैच में बहुत बुरी तरह अफगानिस्तान से हार जाती है, तब ही केवल ये टीम केवल सुपर-4 की रेस से बाहर होगी, नहीं तो इस टीम के सुपर-4 में जाने के पूरी संभावना है.
बांग्लादेश में ग्रुप बी में इस वक्त चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. बांग्लादेश का नेट रन रेट -0.270 है. इस टीम के तीनों मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें बांग्लादेश ने दो में जीत हासिल की है.
अफगानिस्तान के पास अंक भले ही 2 हैं, लेकिन नेट रन रेट श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों से बेहतर है. अफगानिस्तान का एक जीत के साथ ही NRR +2.150 है. सुपर-4 में क्वालीफाई करने के लिए अफगानिस्तान को केवल श्रीलंका से जीतना है और ये टीम बांग्लादेश को पछाड़कर आगे बढ़ जाएगी.

कब और कहां देखें?
एशिया कप 2025 के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं ओटीची प्लेटफॉर्म सोनी लिव एप पर भी इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है.
यह भी पढ़ें
भारतीय महिला टीम की रिकॉर्ड वनडे जीत के बाद हरमनप्रीत ने दे दिया बड़ा बयान, कहा- आज भी हमने..

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment