दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 1 साल पहले हुए मर्डर मामले को सुलझाया है जिसमें सोनिया और रोहित को गिरफ्तार किया गया है, सोनिया और रोहित का आपस में अफेयर चल रहा था, विजय और सोनिया ने मिलकर, प्रीतम प्रकाश (सोनिया के पति) की हत्या की थी. सोनिया के 3 बच्चे है.
सोनिया ने प्रीतम प्रकाश से लव मैरिज की थी. प्रीतम प्रकाश को पता चल गया था कि उसकी पत्नी सोनिया का रोहित के साथ अफेयर चल रहा है इसी बात से वह नाखुश था बार-बार सोनिया को रोहित से बात करने के लिए मना करता था.
50 हजार रुपये देकर प्रीतम की करवा डाली हत्या
5 जुलाई 2024 के समय रोहित सोनिया का बॉयफ्रेंड एक मामले में फरार चल रहा था जिसके बाद सोनिया ने अपनी बहन के देवर विजय को 50 हजार दिए और प्रीतम की हत्या करवा डाली. दरअसल इस मामले का खुलासा तब हुआ जब क्राइम ब्रांच की टीम अपने एक केस में PO घोषित प्रीतम प्रकाश को ढूंढने के लिए निकल पड़ती है जिस पर कई मुकदमे दर्ज थे,
नया सिम डाल कर फोन को करने लगा इस्तेमाल
क्राइम ब्रांच को प्रीतम प्रकाश का मोबाइल फोन की लोकेशन मिली, जिसके बाद पुलिस रोहित नाम के शख्स के पास पहुंचती है रोहित सोनिया का बॉयफ्रेंड था, जिसके पास से प्रीतम का मोबाइल फोन मिला, पुलिस ने रोहित से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसका सोनिया नाम की लड़की के साथ अफेयर चल रहा है और सोनिया ने यह फोन उसको डिस्ट्रॉय करने के लिए दिया था लेकिन उसने इस फोन को डिस्ट्रॉय नहीं किया बल्कि एक नया नंबर सिम इस फोन में डाल दिया फोन को इस्तेमाल करने लगा. जिससे क्राइम ब्रांच इसके पास तक पहुची.
सोनिया ने दी पूरी जानकारी
क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले में कड़ी द कड़ी जोड़ने लगी इसके बाद रोहित ने खुलासा किया, सोनिया और विजय के बारे में जानकारी दी, पुलिस ने फिर सोनिया को गिरफ्तार किया और सोनिया से पूछताछ की, तो उसने बताया कि 5 जुलाई 2024 के दिन उसका पति प्रीतम प्रकाश सोनीपत में मुझे लेने के लिए घर आया था, वहीं पर उसको हमने शराब पिलाई और विजय जो कि सोनिया की बहन का देवर है उसको 50 हजार दिए और प्रीतम की हत्या को उस रात अंजाम दे डाला, और शव को गनौर के पास नाले में बॉडी डिस्ट्रॉय कर दी थी.
हत्या के दौरान रोहित(सोनिया का बॉयफ्रेंड) किसी मामले में फरार चल रहा था इसी कारण सोनीया और विजय ने वारदात को अंजाम दे डाला , पुलिस ने सोनिया की निशानदेही पर रोहित को गिरफ्तार किया.
सोनिया ने पुलिस पूछताछ में बताया की 20 जुलाई 2024 के दिन वापस आकर उसने अलीपुर थाने में प्रीतम(पति)के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी और फोन को डिस्ट्रॉय करने के लिए रोहित को दे दिया था. 10 जुलाई 2024 में पुलिस ने शव बरामद किया था.
प्रीतम प्रकाश जिसकी हत्या की गई थी उस पर कई मुकदमे दर्ज है और रोहित, विजय पर भी मुकदमे दर्ज है आरोपियों को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया है.
अफेयर, साजिश और खूनी खेल! दिल्ली में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पढ़ें जुर्म की खौफनाक कहानी
1