फाजिल्का जिले के अबोहर में सिटी वन पुलिस ने समाज सेवियों की मदद से धर्मनगरी के एक नशा तस्कर के घर पर छापा मारा। युवक के घर से नशीली दवाएं मिलने पर पुलिस ने जिला ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर जांच करवाई। ड्रग विभाग को सौंपी जांच जानकारी के अनुसार धर्मनगरी के सन्नी के घर से करीब 93 टीकों वाली शीशियां मिली, इनमें से 49 खाली थी। इसके अलावा 45 सिरिंज, 143 नीडल और 19 हजार 573 रुपए की नगदी भी बरामद हुई। सिटी वन प्रभारी परमजीत कुमार ने बताया कि जो नशीली वस्तुएं मिली हैं, वे एनडीपीएस की धाराओं में नहीं आतीं। ये ड्रग विभाग के अधिकार क्षेत्र में आती हैं, इसलिए मामले की जांच ड्रग विभाग को सौंप दी गई है। युवक को नोटिस भेज मांगा जवाब ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि उनकी पूरी टीम मामले की जांच कर रही है। वे पता लगा रहे हैं कि ये दवाएं किस बैच की थी और युवक इन्हें कहां से लाया था। सन्नी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। अगर वह नोटिस का जवाब नहीं देता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। तलाशी में नकदी और टीके भी बरामद बता दें कि तहसील परिसर में कुछ लोगों ने नशा कर रहे एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने धर्मनगरी के सन्नी नाम बताया। इसके बाद पुलिस टीम ने शहर के समाज सेवी राजू चराया, शंटी, सोनू स्वामी, पुनीत अरोड़ा सहित सन्नी के घर दबिश दी। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, टीके और नकदी बरामद हुई।
अबोहर पुलिस की नशा तस्कर के घर रेड:93 दवाई की शीशी बरामद, ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर करवाई जांच
1