पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में पुरानी सब्जी मंडी के पास हुई हुड़दंगबाजी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। 12 जून को आढ़तिया एसोसिएशन द्वारा आढ़ती जय प्रकाश मित्तल से पैसों के लेनदेन को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया जा रहा था। इस दौरान रितेश अग्रवाल और उनके साथियों ने हथियारों से लैस होकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस को देखकर आरोपी फरार वहीं मोहल्ले के लोगों के शोर मचाने और पुलिस को देखकर आरोपी अपने वाहनों से फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली कि रितेश अग्रवाल दोबारा लोगों को एकत्रित कर शहर का माहौल खराब कर सकता है। इस पर पुलिस ने रितेश अग्रवाल, गुरदित सिंह उर्फ गीतू, दीपू, प्रीत, गगन घोचरा और गौरव गांधी समेत 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में गुरदित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। सभी आरोपी इंद्रा नगरी के रहने वाले हैं। बहन को बनाया फर्म का मालिक नगर थाना पुलिस ने वैभव चराया पुत्र रमेश कुमार चराया के शारदा विहार के बयानों पर मंडी नंबर एक स्थित फर्म के एमजी ट्रेडर्स के संचालकों के खिलाफ धोखाधडी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक सब इंस्पेक्टर भूपिंद्र सिंह कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों को 11 जून 25 को दिए प्रार्थना पत्र में वैभव चराया ने बताया कि उसकी बहन अनन्या चराया मैसर्ज बाघा राम रमेश कुमार की मालिक है। विश्वास कर 1.20 करोड किए थे ट्रांसफर फर्म संचालकों ने कहा कि करीब 2 साल पहले मंडी में सरसों की अच्छी किस्म बिकने के लिए आई हुई थी। किसानों ने कहा कि सरसों की फसल बेचनी है, अगर वह सरसों पैसे लगाकर खरीद ले, तो इससे उनको काफी मुनाफा होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें केवल पैसे लगाने है, सरसों की संभाल वह खुद करेंगे व अपने गोदाम में संभाल लेंगे। जब सरसों का रेट अच्छा मिलेगा, तब बेचकर आपको आढ़त व खर्चे के पैसे काटकर रकम मुनाफे समेत वापिस कर देंगे। जिस पर उन्होंने उन पर विश्वास कर 1 करोड 20 लाख रूपए बैंक के जरिए एमजी ट्रेडर्स को ट्रांसफर कर दिए। बिना सहमति के बेची सरसों की फसल आरोप अनुसार फर्म संचालकों ने उनकी बिना सहमति के सरसों आगे बेच दी व उनकी रकम हड़प कर ली। जब वह पैसे मांगने लगे, तो वह कोई ना कोई बहाना लगाकर टाल मटोल करने लगे। जिस बारे कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन संचालक ने पैसे देने की बजाय धमकियां देने लगे। पैसे वापिस दिलवाने की मांग पुलिस ने वैभव चराया के बयानों के आधार पर फर्म एमजी ट्रेंडस संचालक जय प्रकाश मित्तल, वासुदेव गुप्ता, मिंकू गुप्ता उर्फ महेश, सुनील मित्तल व पियूष मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि अनेक आढ़तियों व व्यापारियों ने भी करोड़ों की लेनदारी के आरोप लगाते हुए रोष प्रदर्शन करते हुए पुलिस को शिकायत देकर उनके पैसे वापिस दिलवाने की गुहार लगाई है।
अबोहर में आढ़तियों के धरने के दौरान हुड़दंगबाजी:हथियारबंद गिरोह के 7 नामजद समेत 17 लोगों पर केस, एक गिरफ्तार
10