फाजिल्का में अबोहर के बल्लुआना विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ को चुनौती दी है। मुसाफिर ने कहा कि जाखड़ या तो उन पर लगाए गए आरोपों को साबित करें या फिर माफी मांगें। विधायक ने अपना इस्तीफा दिखाते हुए कहा कि यदि जाखड़ आरोप साबित कर देते हैं तो वह विधायक पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जाखड़ ने कुछ लोगों के गैंगस्टरों से संबंध होने का आरोप लगाया था। पीड़ित परिवार से पुराना संबंध कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या के संदर्भ में मुसाफिर ने कहा कि यह दुखद घटना है। उनका वर्मा परिवार से पुराना संबंध है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है और कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं। विधायक ने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। विपक्ष पर कसा तंज उन्होंने याद दिलाया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार 2022 में बनी है। पिछले 5 दशकों में अन्य पार्टियों के शासन में गैंगस्टर पैदा हुए। आम आदमी पार्टी की सरकार गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। विधानसभा सेशन में रखा श्रद्धांजलि का प्रस्ताव पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि संजय वर्मा के कत्ल केस के आरोपियों को पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। विधानसभा सेशन में उन्होंने संजय वर्मा को श्रद्धांजलि भेंट करने का प्रस्ताव रखा जो कुछ विरोधियों को पसंद नहीं आया। उन्होंने उन के खिलाफ झूठे व बेबुनियाद आरोप लगा दिए। गैंगस्टर आरजू बिश्नोई के साथ सोशल मीडिया पर हुई अपनी वायरल फोटो के संदर्भ में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर जवाब देते हुए विधायक मुसाफिर ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं बतौर सियासत दान तरह-तरह के लोगों से मिलता हूं और यदि कोई गैंगस्टर बन जाता है तो उसका जिम्मेदार मैं नहीं। उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन में बहुत सारे लोग सियासी नेताओं के साथ फोटो करवाते हैं इसका मतलब यह नहीं कि हम सब उनको जानते हैं।
अबोहर में आप MLA का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को चैलेंज:बोले-आरोप साबित करें या माफी मांगें, साबित हुए तो पद से इस्तीफा दूंगा
2