फाजिल्का में अबोहर के गांव खुईयां सरवर और पंचकोसी के बीच गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंचकोसी निवासी रतन ढल्ल के रूप में हुई है। वह पेशे से पेंटर था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रतन अपनी बाइक से शहर की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार मिनी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने सड़क पर घायल पड़े रतन को देखा और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस ने तुरंत रतन को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। माता-पिता की हो चुकी मौत अस्पताल में डॉक्टर सौरव ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि रतन की मौत हादसे के दौरान ही हो चुकी थी। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया है। रतन के दो भाई हैं और उनके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है।
अबोहर में एक्सीडेंट में पेंटर की मौत:मिनी बस ने बाइक को मारी टक्कर, राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया; ड्राइवर फरार
8