अबोहर में कपड़ा व्यापारी की हत्या पर उद्योग मंत्री सख्त:संजीव अरोड़ा बोले- सरकार परिवार के साथ, दोषियों को जल्द पकड़ेंगे

by Carbonmedia
()

पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने अबोहर में प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी स्वर्गीय संजय वर्मा के श्रद्धांजलि समारोह में शिरकत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा में लोगों की भारी उपस्थिति से स्पष्ट है कि वर्मा परिवार का समाज में सम्मानजनक स्थान है। उन्होंने इस अपराध की कड़ी निंदा की। साथ ही बताया कि पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं। सरकार ने सभी दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। अरोड़ा ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गैंगस्टरवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। मंत्री ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है। सभी को पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करनी चाहिए। यह लोग रहे उपस्थित इस अवसर पर बल्लुआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, पूर्व विधायक अरुण नारंग, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अमरप्रीत कौर संधू, एसएसपी गुरमीत सिंह, ट्रेडर्स कमीशन के सदस्य अतुल नागपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। बता दें कि, 6 दिन पहले कारोबारी संजय वर्मा की दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर में दो शूटर को मार गिराया और तीन पुलिस की गिरफ्तार किया हुआ है, एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment