फाजिल्का के अबोहर में शनिवार को अजीत नगर क्षेत्र में 200 रुपए के लेनदेन को लेकर चाचा-भतीजे के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। चाचा ने अपने साथियों के साथ मिलकर भतीजे के घर पर ईंटों से हमला कर दिया। घटना में भतीजे गुरप्रीत का सिर फूट गया। उसकी पत्नी बलजिंदर और एक साल का बच्चा बाल-बाल बच गए। इस दौरान नौ माह की गर्भवती चाची रजनी भी घायल हो गईं। गुरप्रीत ने बताया कि उसे अपने चाचा को 200 रुपए देने थे। कल जब चाचा ने पैसे मांगे तो उसने घर पर साली और बच्चों के आने का हवाला देते हुए एक-दो दिन का समय मांगा। गर्भवती महिला को किया रेफर आज चाचा 2-3 साथियों के साथ आए और ईंटें बरसाने लगे। दूसरे पक्ष की गर्भवती रजनी का कहना है कि भतीजे ने उसके पति के साथ मारपीट की। जब वह बीच-बचाव करने गई तो उसे भी पीट दिया। अस्पताल की डॉक्टर पूजा ने बताया कि दोनों पक्षों की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को भेजी जाएगी। महिला रोग विशेषज्ञ की अनुपस्थिति में गर्भवती महिला को दूसरे अस्पताल रेफर किया जाएगा।
अबोहर में चाचा-भतीजे के बीच पैसों को लेकर विवाद:घर पर ईंटों से हमला, युवक का सिर फोड़ा; गर्भवती चाची घायल
4