फाजिल्का के अबोहर में पुलिस ने खेतों से सोलर प्लेट, पानी की मोटर और बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना सदर पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हलका बल्लूआना के विभिन्न गांवों में खेतों से पानी की मोटरें, सोलर प्लेटें, बिजली की तारें और अन्य पुराना लोहा चोरी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। इसके अलावा आरोपी राजस्थान से बाइक भी चोरी करते थे और उन्हें कबाड़ में बेच देते थे। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा थाना सदर पुलिस के प्रभारी रविंद्र सिंह भीटी ने अपनी टीम के साथ जांच शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले जम्मू बस्ती के चार निवासियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान बावाजीत सिंह बावा, जुगनू उर्फ जोगी, युवराज और चरणजीत के रूप में हुई है। इन चारों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया। मामले की जांच कर रही पुलिस पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्हें कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस का मानना है कि इन आरोपियों से पूछताछ में चोरी के कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।
अबोहर में चोर गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार:खेतों से सामान चुराते थे, राजस्थान से भी बाइकें चुराई
1