फाजिल्का के अबोहर में एक युवक को नशा करने से रोकना भारी पड़ गया। श्रीगंगानगर फाटक के पास स्थित महाराजा अग्रसैन कालोनी में रहने वाले अरुण को कुछ नशेड़ी युवकों ने अगवा कर लिया। घटना 16 सितंबर की है। अरुण ने इंद्रा नगरी के कुछ युवकों को अपने घर के पास नशा करने से मना किया था। इसी बात से नाराज होकर वे युवक कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ आए। वे अरुण को जबरन अपने साथ इंद्रा नगरी ले गए। वहां उन्होंने उसकी पिटाई की और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। आस-पड़ोस के लोगों से जब अरुण के माता-पिता को पता चला कि हमलावर उसे अपने घर ले गए हैं, तो वे मदद लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने अरुण को छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, अरुण के सिर पर तीखे हथियार से वार किया गया है, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
अबोहर में नशा करने से रोकने पर किडनैपिंग:घर से उठाकर ले गए बदमाश, तेजधार हथियारों से हमला किया; युवक अस्पताल में भर्ती
6