फाजिल्का के अबोहर में नशे की चपेट में एक युवक की जान चली गई। जिसका शव झाड़ियों से बरामद हुआ। भाई तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार किराए के मकान में रहने वाले 20 वर्षीय हुसनदीप की गुरुवार को मौत हो गई। हुसनदीप मूल रूप से पक्की टिब्बी का रहने वाला था और मजदूरी का काम करता था। घटना के दिन हुसनदीप जोहड़ी मंदिर के पीछे झाड़ियों में गया। वहां उसने अपने गुप्तांग पर नशे का इंजेक्शन लगाया और बेहोश हो गया। लोगों ने बेसुध देख दी सूचना आसपास के लोगों ने उसे बेसुध हालत में देखा और परिजनों को सूचना दी। उसका भाई उसे ई-रिक्शा से अस्पताल ले गया। अस्पताल में डॉक्टर जीतेंद्र पाल ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिटी वन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पिता की हो चुकी मौत थाना प्रभारी परमजीत कुमार के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि मौत ओवरडोज से हुई या किसी अन्य कारण से। मृतक के परिवार में मां और एक बड़ा भाई हैं। उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। परिवार करीब 4 दिन पहले ही इस किराए के मकान में रहने आया था। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
अबोहर में नशे का इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत:झाड़ियों में मिला शव, लोगों ने बेहोश देख परिजनों को दी सूचना
6