पंजाब में नशा मुक्ति अभियान के बीच अबोहर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। ढाणी कडाका सिंह में पुलिस ने एक पूर्व सरपंच के बेटे को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। सूचना पर पहुंची पुलिस थाना नंबर 1 के प्रभारी दविंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। टीम में महिला कॉन्स्टेबल निर्मला देवी और एक्साइज इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह भी शामिल रहे। आरोपी की पहचान सुखचैन सिंह उर्फ चैनी के रूप में हुई है। वह पूर्व सरपंच प्रीतम सिंह का बेटा है। उसके पास से 6 लीटर अवैध शराब और 70 लीटर लाहन बरामद हुई है। एक्साइज एक्ट के तहत केस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। घटना उस समय सामने आई है, जब पंजाब सरकार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए गांव-गांव जाकर पंचायतों को नशे के खिलाफ शपथ दिला रही है।
अबोहर में पूर्व सरपंच का बेटा गिरफ्तार:मुखबिर की सूचना पर पुलिस की रेड, 76 लीटर शराब और लाहन बरामद
8