फाजिल्का के अबोहर में श्रीगंगानगर रोड स्थित मिलन स्टूडियो पर शादी की फोटोग्राफी के डाटा को लेकर विवाद हो गया। फोटो स्टूडियो के मालिक और उसके पूर्व पार्टनर के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। घायल युवक चंद्रवीर ने बताया कि वह पहले मिलन स्टूडियो में पार्टनर के रूप में काम करता था। जिसके बाद वह दुबई चला गया था। इस दौरान स्टूडियो मालिक ने उनके द्वारा की गई कई शादियों की फोटोग्राफी का डाटा गायब कर दिया। दुबई से लौटने के बाद जब चंद्रवीर डाटा मांगने स्टूडियो पहुंचा, तो मालिक ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। बचाव करते समय उसके दोनों हाथों में चोट लग गई। घायल चंद्रवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नहीं दिया शादी की फोटोग्राफी का डाटा वहीं, दुकान मालिक सत्यवान ने बताया कि चंद्रवीर बतौर पार्टनर काम करता था और शादियों का सारा डाटा उनके पास ही था। इसी बीच यह बाहर चला गया लेकिन डाटा के बारे में उसे नहीं बताया जबकि ग्राहक बार-बार उसकी दुकान पर डाटा मांगने आते थे। बीती देर शाम जब लखविंदर सिंह नामक किसी ग्राहक की शादी का डाटा लेने वे दुकान पर आए तो उन्होंने चंद्रवीर को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद चंद्रवीर अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और जब उससे डाटा के बारे में बातचीत की तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया और दुकान में रखा कंप्यूटर और प्रिंटर आदि तोड़ दिए। उन्होंने रात को ही मामले की सूचना थाना नंबर 2 की पुलिस को दी और पुलिस ने घटना स्थल की पूरी मूवी बनाई है। सत्यवान ने चंद्रवीर पर उसका लाखों रुपए का नुकसान करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अबोहर में फोटो स्टूडियो के दो पार्टनर में मारपीट:शादी के डाला को लेकर हुआ विवाद, मालिक ने लगाया तोड़फोड़ का आरोप
1