फाजिल्का के अबोहर में दिनदहाड़े अज्ञात चोर एक बंद मकान के ताले तोड़कर हजारों की नगदी, गैस सिलेंडर व अन्य सामान चुरा ले गए। नगर थाना नंबर एक की पुलिस मामले की जांच कर रही है
जानकारी देते हुए आकाश चौधरी, यूपी निवासी रेहान और ईसार ने बताया कि वह सात- आठ मजदूर अबोहर में इन दोनों गैस की पाइपलाइन बिछाने का काम कर रहे हैं। जब वे घर पर खाना खाने के लिए आए तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर से गैस पाइप लाइन फिटिंग की दो मशीनें, करीब 20 हजार की नकदी के अलावा मिक्सर, गैस सिलेंडर, हेडफोन व घड़ियां आदि गायब थी। इस घटना में उनका करीब 50 से 60 हजार का नुकसान हो गया पुलिस ने शुरू की जांच पीड़ित युवकों ने कहा कि वे सभी मेहनत मजदूरी कर अपने घरों का गुजारा चलाते हैं, लेकिन नशेड़ी किस्म के लोग बिना किसी डर के ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए चोरी करने वाले युवकों का पता लगाकर उनका सामान और नकदी वापस दिलाई जाए। इधर सूचना मिलते ही सिटी वन की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अबोहर में बंद मकान से हजारों की चोरी:दिनदहाड़े तोडे़ ताले, नकदी और गैस पाइप लाइन फिटिंग मशीनें चुराई
3