फाजिल्का जिले के अबोहर में रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में रविवार को बस ड्राइवरों ने मलोट चौक पर चक्का जाम कर दिया। थाना नंबर 1 की पुलिस ने बाइक सवार समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित बस ड्राइवर जोरा सिंह ने बताया कि वह मलोट से अबोहर की ओर बस चला रहे थे। अबोहर के नजदीक एक बाइक ड्राइवर बीच सड़क पर चल रहा था। उन्होंने हॉर्न बजाकर साइड लेने का इशारा किया। इस पर बाइक ड्राइवर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बस को घेरकर ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा बाइक सवार ने फोन पर अपने साथियों को बुला लिया। साथियों के आने पर उन्होंने मलोट चौक पर बस को घेर लिया। आरोपियों ने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। रोडवेज कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यातायात सेवाएं बहाल नहीं की जाएंगी। बदमाश मारपीट कर फरार वहीं दूसरी रोडवेज बस ड्राइवर भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने चौक पर चक्का जाम कर दिया। जबकि मारपीट करने वाले युवक वहां से फरार हो गए। इधर घटना का पता चलते ही थाना नं. 1 की पुलिस मौके पर पहुंची तथा रंजीत सिंह सहित एक अन्य युवक को काबू कर लिया। युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग दूसरे बस ड्राइवर निर्मल सिंह का कहना था कि यह लोग नशा करके बीच सडक पर बाइक चलाते हैं और हॉर्न बजाने पर यह ड्राइवर कंडक्टर से गाली गलौज व मारपीट करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी वे रास्ते से बस नहीं हटाएंगे। वहीं पूरे पंजाब की रोजवेज बसें बंद करवाएंगे। पुलिस की हिरासत में दो युवक
मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी। इधर बाइक ड्राइवर रंजीत सिंह ने भी बस ड्राइवर पर मारपीट के आरोप लगाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अबोहर में बाइक सवार ने बस ड्राइवर-कंडक्टर को पीटा:साथियों संग मिलकर घेरा, रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम, दो आरोपी गिरफ्तार
9
previous post