लगातार हो रही बारिश ने पंजाब के कई इलाकों में मुसीबत खड़ी कर दी है। अबोहर की ढाणी सुच्चा सिंह में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बलकार सिंह के घर की छत अचानक गिर गई। सुबह पहले एक कमरे की छत ढही और दोपहर में दूसरे कमरे की छत भी गिर गई। हादसे में घर का सारा सामान मलबे में दब गया। हालांकि परिवार के लोग सुरक्षित बच गए, लेकिन इस घटना से आसपास के मकानों पर भी असर पड़ा है। बचे हुए कमरों में भी दरारें
पड़ोसी कमरों में दरारें आ गई हैं और बलकार सिंह के घर के बचे हुए कमरों में भी दरारें दिखाई दे रही हैं। परिवार अब डर के साए में रह रहा है। पीड़ित बलकार सिंह ने प्रशासन से तुरंत मदद और मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि मकान अब रहने लायक नहीं रहा। कई बकरियां घायल हो गई थीं
गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही गांव में एक पशु बाड़े की दो कमरों की छत गिर गई थी, जिसमें कई बकरियां घायल हो गई थीं और एक बकरी की टांग टूट गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से गांव के लोग भयभीत हैं।
अबोहर में बारिश से गिरा घर:मलबे में दबा सामान; परिवार बाल-बाल बचा, प्रशासन से मदद की मांग
2