फाजिल्का के अबोहर में एक व्यक्ति के मकान को इंडियन बैंक ने सील कर दिया है। बैंक ने लोन की किस्त न चुकाने पर यह कार्रवाई की है। मकान के मालिक रमन कुमार ने करीब 9 महीने पहले कई लोगों की कमेटी के लाखों रुपए लेकर शहर छोड़ दिया था। घटना भगवानपुरा की है। भगवानपुरा की गली नंबर जीरो में स्थित मकान रमन कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। रमन कुमार ने इस मकान पर इंडियन बैंक से लोन लिया था। लोन की किस्त न भरने पर बैंक अधिकारियों ने मकान को सील कर दिया है और नोटिस भी चिपका दिए हैं। रमन कुमार ने स्थानीय लोगों से कमेटी के नाम पर लाखों रुपए जमा किए थे। इसके बाद वह रातों रात अपने परिवार के साथ फरार हो गया। पीड़ित लोगों को अपनी रकम वापस नहीं मिल सकी है। अब बैंक ने मकान को अपने कब्जे में ले लिया है।
अबोहर में बैंक ने व्यक्ति का मकान सील किया:लोन न चुकाने पर नोटिस चिपकाया, आरोपी शहर छोड़कर फरार
6