अबोहर में युवक को घर में घुसकर पीटा गया और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना सीड फार्म की है। पीड़ित रिंकू ने पुलिस को बताया कि 23 जून की सुबह बाबा दीप सिंह नगर का रहने वाला रोहित कुमार कुछ साथियों के साथ उसके घर में घुस आया। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने लाठियों और ईंटों से हमला कर उसे घायल कर दिया। इतना ही नहीं, हमलावरों ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। थाना प्रभारी परमजीत कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित के घर जाकर जांच की गई। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 115 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साइबर क्राइम को भी वीडियो वायरल करने की जानकारी दी गई है। आरोपियों ने थाने के बाहर बैठकर चाय पीते हुए वीडियो बनाया और पुलिस को चुनौती दी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अबोहर में युवक को घर में घुसकर पीटा, VIDEO:इंस्टाग्राम पर पोस्ट की वीडियो, पुरानी रंजिश का मामला
5