अबोहर में आज यानी गुरुवार को एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान श्रीगंगानगर रोड निवासी 28 वर्षीय धीरा के तौर पर हुई है। मोहल्ले के एक बच्चे ने उसे लटका देखा, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, धीरा अपने ससुरालवालों से परेशान था। सिटी टू पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया है। मृतक धीरा बेटे काबल सिंह कोठी फैज का रहने वाला था। उसके जीजा गुरप्रीत, जो मलोट निवासी हैं, ने बताया कि धीरा के माता-पिता नहीं थे और वह अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था। धीरा की शादी करीब चार साल पहले डबवाली निवासी एक महिला से हुई थी और उनका एक बेटा भी है। पिछले कुछ महीनों से घरेलू मनमुटाव के चलते उसकी पत्नी बच्चे सहित अपने मायके में रह रही थी। गुरप्रीत के आरोप के अनुसार, हाल ही में धीरा के रिश्तेदारी में किसी की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। वहां ससुरालियों ने उसे कथित तौर पर बुरी तरह पीटा और यह कहकर छोड़ दिया कि वह फंदा लगाकर मर जाए, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
अबोहर में युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड किया:पांच बहनों का इकलौता भाई, परिजन बोले- ससुरालियों ने की थी मारपीट
3