फाजिल्का जिले के अबोहर में बिना बारिश के ही कई मोहल्लों में सीवरेज का पानी जमा होने से स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। वरयाम नगर और नई आबादी क्षेत्र के लोगों ने वाटर एवं सीवरेज बोर्ड तथा स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। हनुमानगढ़ रोड स्थित कुंदन सिनेमा के सामने से काला टिब्बा जाने वाली सड़क पर पिछले कई दिनों से लगभग दो फुट तक बदबूदार पानी भरा हुआ है। कांग्रेस ने की कार्यप्रणाली की आलोचना वहीं समस्या को लेकर कांग्रेस के जिला सीनियर उप प्रधान और कोऑर्डिनेटर सुधीर भादू ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन की कार्यप्रणाली की आलोचना की। सुभाष नगर और वरयाम नगर में गरीब वर्ग के लोग रहते हैं। यहां पिछले कई महीनों से सीवरेज का दूषित पानी गलियों में भरा है। स्थानीय निवासी घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं। नगर निगम और सीवरेज बोर्ड इस समस्या को हल करने में विफल रहे हैं। साढ़े तीन साल बाद भी समस्याएं ज्यों की त्यों भादू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले बदलाव का वादा किया था, लेकिन साढ़े तीन साल बीतने के बाद भी लोगों की बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने कल एसडीएम कार्यालय के सामने धरना देने की चेतावनी दी है। धरना देने की चेतावनी सुधीर भादू ने कहा कि जिन लोगों ने आप के नेताओं पर विश्वास जताते हुए उन्हें यहां से जिताया, अब वही नेता उनकी बात नहीं सुन रहे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोमवार शाम तक समस्या का हल ना किए गया, तो मंगलवार को वे एसडीएम कार्यालय के समक्ष कांग्रेस के जिला प्रधान देवेंद्र सिंह घुबाया को साथ लेकर धरना लगाएंगे। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। सीवरेज जाम से लोगों को परेशानी अकाली नेता सुरेश सतीजा ने कहा कि सभी लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर गंभीर समस्या को हल करवाने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि बरसाती मौसम शुरू होने से पहले ही समस्या का हल करवाया जा सके। वहीं दूसरी ओर अबोहर के लाइन पार एरिया नई आबादी गली नंबर 16 में पिछले करीब एक महीने से सीवरेज जाम होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूषित पानी से बीमारियों की चपेट में आ रहे लोगों ने बताया कि उनकी गली में पिछले करीब एक महीने से दूषित पानी भरा है। जिस कारण वह घरों में कैद हो कर रहे गए है व उन्हें इस दूषित पानी में से ही गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है व दूषित पानी में से गुजरने के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि जब इस बाबत नगर निगम में शिकायत करते है, तो वह सीवरेज बोर्ड में शिाकयत करने की बात कहते है। जबकि सीवरेज बोर्ड के अधिकारी मशीनें आने की बात कह कर अपनी जिम्मेवारी पूरी कर लेते हैं। महिलाएं बोली-नेता लोग बस वोट मांगने आते है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वैसे तो लोगों को अपने आसपास पानी जमा होने की सलाह देता है, लेकिन वह इस दूषित पानी का क्या करें। स्वास्थ्य विभाग इस बाबत क्या कार्रवाई कर रहा है। पानी की बदबू के कारण उनका जीना मुहाल हो गया है। पानी में मच्छरों के कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं व काकरोच उनके घरों में घुस रहे हैं। बच्चे व बुजुर्गों बाहर गली में आ जा नहीं सकते। महिलाओं ने कहा कि नेता लोग वोट मांगने तो आते हैं, लेकिन अब उनकी सुध नहीं ली जा रही।
अबोहर में लोगों ने किया प्रदर्शन:सीवरेज व्यवस्था ठप, जलभराव से परेशान, एसडीएम ऑफिस पर धरना देंगे कल
1