फाजिल्का जिले के अबोहर में एक शातिर ठग द्वारा महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं ने सिटी वन थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। कुछ माह पहले महिलाओं का बनाया ग्रुप जानकारी के अनुसार फ्रेंडस कालोनी, उत्तम नगर, अजीत नगर और सेतिया कालोनी की महिलाओं ने बताया कि हरपिंदर सिंह नामक व्यक्ति ने कुछ महीने पहले महिलाओं का ग्रुप बनाया। उसने उन्हें 1 लाख 19 हजार रुपए का लोन दिलाने का वादा किया और उनके दस्तावेज ले लिए। आरोपी ने अकाउंट बड़ा करवाने के नाम पर करीब 70 महिलाओं से 500 से 1 हजार रुपए तक वसूले। लोन किश्त के लिए फोन आने पर खुलासा आरोपी ने महिलाओं को विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से जोड़ दिया। एक पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके दस्तावेजों का इस्तेमाल करके बजाज फाइनेंस कंपनी से करीब 46 हजार रुपए का लोन ले लिया। उसे इस धोखाधड़ी का पता तब चला, जब कंपनी से किश्त के लिए फोन आया। महिलाओं के अनुसार उन्होंने कल आरोपी को अजीत नगर से पकड़कर 112 हेल्पलाइन पर सूचना दी थी। पुलिस पर देर शाम को छोड़ देने का आरोप पुलिस उसे थाने लेकर गई थी, लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने किसी की सिफारिश पर देर शाम उसे छोड़ दिया। पीड़ित महिलाएं अब न्याय की मांग कर रही हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रही हैं। मोबाइल से लिए कई बार ओटीपी पार्षद धर्मवीर मलकट ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने गरीब वर्ग की महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी करते हुए उनके आधार कार्ड, पैनकार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज लेने के साथ ही उनके मोबाइल से कई बार ओटीपी लिए हैं, जो कि किसी भी समय उनके दस्तावेज का गलत इस्तेमाल कर सकता है। सभी डॉक्यूमेंट वापिस दिलवाने की मांग पीडित महिलाओं और एमसी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त व्यक्ति को काबू कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनसे लिए गए उनके सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट वापिस दिलवाए जाए, ताकि भविष्य में कोई उनका गलत इस्तेमाल ना करे। इस मौके पर संजू देवी, रीमा, रीना देवी, आशा रानी, जिया, मोनू देवी, किरन, बेबी रानी, कविता आदि मौजूद थी।
अबोहर में लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी:70 महिलाओं से पैसे लेकर फाइनेंस कंपनियों से जोड़ा, आरोपी फरार
1