फाजिल्का जिला पुलिस ने संजय वर्मा हत्याकांड में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने राजस्थान के बीकानेर से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी गुरमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बीकानेर के गांव कुचोर से इंद्रपाल बिश्नोई, संदीप खीचड़ और पवन खीचड़ को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी समेत दो अन्य फरार इन तीनों ने हत्याकांड में शामिल शूटरों को न सिर्फ पनाह दी, बल्कि उन्हें डेढ़ लाख रुपए भी ट्रांसफर किए। इससे पहले पुलिस ने पटियाला से दो आरोपियों जसप्रीत सिंह और राम रतन को गिरफ्तार किया था। दोनों की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। मुख्य आरोपी शक्ति कुमार समेत दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। तीनों को रिमांड पर लेगी पुलिस पकड़े गए आरोपियों में से एक पीजी चलाता है। पुलिस इन तीनों से पूछताछ के लिए रिमांड हासिल करेगी। एसएसपी ने बताया कि संजय वर्मा की हत्या के कारणों की जांच जारी है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस ने वर्मा परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। व्यापारियों को भी आश्वस्त किया गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है।
अबोहर में संजय वर्मा हत्याकांड में तीन आरोपी काबू:पुलिस ने बीकानेर से दबोचे, शूटरों को दिए थे डेढ़ लाख और पनाह
4