अबोहर के आर्य नगर में बीती रात दो दर्जन हथियारबंद युवकों ने दो घरों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग घायल हो गए, जबकि हमलावरों ने घरों का सारा सामान तहस-नहस कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। आर्य नगर गली नंबर एक निवासी राधा ने बताया कि मोहल्ले के कुछ युवक सट्टा लगाते हैं। उनके बेटे ने हाल ही में इन युवकों को ऐसा करने से रोका था। इसी रंजिश के चलते कल रात करीब 11 से 11:30 बजे के बीच हथियारबंद युवक उनके घर पहुंचे और हमला कर दिया। हमलावरों ने घर के दरवाजे तोड़ने के साथ ही फ्रिज, वॉशिंग मशीन, वॉश बेसिन, बेड, गैस सिलेंडर और बिजली बोर्ड के बक्सों को भी तोड़ दिया। जब राधा ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनसे भी मारपीट की गई, जिसमें उनके पति के सिर पर गंभीर चोटें आईं। राधा ने अपने बच्चों और पति को छत पर ले जाकर जान बचाई। इसके बाद हमलावरों ने उनके पड़ोस वाले घर पर भी हमला किया और वहां भी पूरा सामान तोड़ दिया। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। मोहल्लावासियों ने बताया कि इस घटना के कारण लोग पूरी रात सो नहीं पाए। उनका कहना है कि इस मोहल्ले में आए दिन ऐसी वारदातें होती रहती हैं और युवकों में पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
अबोहर में सट्टा लगाने से मना करने पर हमला:दो लोग घायल, दो दर्जन हमलावरों ने घर का सामान तोड़ा
2