पंजाब के अबोहर में बुलेट बाइक के पास एक युवक गंभीर रूप से घायल हालत में मिला। जिसे वहां से गुजर रहे समाजसेवी बिट्टू कबाड़िया ने एक महिला की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। युवक दुर्घटना में घायल हुआ या किसी ने उसपर हमला किया है। इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी तक पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। बुलेट के साथ सड़क पर पड़ा था युवक घायल युवक की पहचान राजीव नगर निवासी 24 वर्षीय प्रकाश के रूप में हुई है। प्रकाश अबोहर में पटेल नगर पार्क के पास बीती रात घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसे वहां से गुजर रहे समाज सेवी बिट्टू कबाड़िया ने एक महिला की मदद से घायल युवक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए श्रीगंगानगर रेफर सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद प्रकाश को श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां उसका ऑपरेशन किया गया और अभी उसे गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। सूचना मिलने के बाद प्रकाश के पिता भी अस्पताल पहुंचे।घायल प्रकाश के पिता रिक्शा चलाते हैं। फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि युवक दुर्घटना में घायल हुआ या किसी ने उसपर हमला किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से यह पता चल सकता है कि प्रकाश दुर्घटना में घायल हुआ है या किसी ने हमला किया है। अभी तक पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।
अबोहर में सड़क किनारे घायल मिला बुलेट सवार:गंभीर हालत में श्रीगंगानगर रेफर, हादसा या हमला क्लियर नहीं, होश में आने पर होगा खुलासा
10