फाजिल्का जिले के अबोहर में एक छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतका की पहचान शिव शक्ति नगर में रहने वाली 18 वर्षीय आरती के रूप में हुई है। आरती चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई कर रही थी। मृतका के पिता मोहन लाल के अनुसार, घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य काम पर गए हुए थे। आरती ने अकेले में कमरे में फांसी लगा ली। जैसे ही परिवार को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत ई-रिक्शा से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि आरती पिछले 2-3 दिनों से कमर दर्द से जूझ रही थी। दर्द इतना अधिक था कि वह उठ भी नहीं पा रही थी। इसी परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। मामले की जांच जारी है।
अबोहर में सीए की स्टूडेंट ने किया सुसाइड:घर में लगाई फांसी, परिजन काम पर गए थे, पिता बोले- कमर दर्द से परेशान थी
2