फाजिल्का में अबोहर के गांव सीड फार्म में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण स्कूल के पास का छप्पड़ ओवरफ्लो हो गया है। इससे स्कूल का मैदान और आसपास की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। स्कूल में आसपास के 5 गांवों के सैकड़ों बच्चे पढ़ने आते हैं। शिक्षक अपने वाहनों से आसानी से स्कूल पहुंच जाते हैं। लेकिन बच्चों को दूषित पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। स्कूल के प्रिंसिपल ने स्वीकार किया कि हर बरसात में यह समस्या आती है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को मौखिक रूप से इस समस्या के बारे में बताया है, लेकिन लिखित शिकायत नहीं की है। पंचायत पर लापरवाही का आरोप गांववासियों का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार को बने तीन साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। गांव की पंचायत भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) के हलका इंचार्ज अरुण नारंग ने बताया कि उन्होंने छप्पड़ के पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाइन से कनेक्शन करवाया था। लेकिन निगम ने इसे अनप्लग कर दिया। उन्होंने उपायुक्त से बात की है और जल्द ही इसे फिर से सीवरेज लाइन से जोड़ा जाएगा।
अबोहर में स्कूल का मैदान और सड़कें जलमग्न:कीचड़ से होकर गुजर रहे बच्चे, हलका इंचार्ज बोले- निगम ने कनेक्शन किया अनप्लग
1