अब आपकी आवाज़ चलाएगी कार और घर के सभी डिवाइस! आ गया नया AI मॉडल, जानें पूरी जानकारी

by Carbonmedia
()

Xiaomi AI Model: चीनी टेक दिग्गज Xiaomi ने एक नया AI वॉइस मॉडल पेश किया है MiDashengLM-7B, जो सिर्फ लैब में चलने वाला कोई प्रयोग नहीं, बल्कि अब असल ज़िंदगी के उपकरणों में इस्तेमाल हो रहा है. यह मॉडल पहले से ही चीन में स्मार्ट होम सिस्टम्स और कारों में सक्रिय है और सबसे बड़ी बात इसे ओपन सोर्स के रूप में लॉन्च किया गया है.
डिवेलपर्स के लिए खुला दरवाज़ा
Xiaomi का यह मॉडल Apache 2.0 लाइसेंस के तहत जारी किया गया है यानी कोई भी डिवेलपर या कंपनी इसे रिसर्च और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल कर सकता है वो भी बिना किसी बाधा के. Xiaomi का इरादा केवल तकनीकी ताकत दिखाना नहीं बल्कि एक मजबूत डिवेलपर कम्युनिटी तैयार करना है जो आने वाले AI दौर में उसे बढ़त दिला सके.
सिर्फ आवाज़ नहीं माहौल भी समझता है ये AI
MiDashengLM-7B की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सिर्फ आवाज़ तक सीमित नहीं है. यह मॉडल बैकग्राउंड म्यूज़िक, आस-पास के वातावरण की आवाज़ें और अन्य साउंड सिग्नल्स को भी पहचान सकता है. इसका श्रेय जाता है Xiaomi Dasheng ऑडियो एनकोडर और Alibaba के Qwen2.5-Omni-7B डिकोडर के मेल को जिसने इस AI को बहुपरती क्षमताओं से लैस कर दिया है. यह AI clap या snap जैसी आवाज़ों को भी एक कमांड के रूप में पहचान सकता है.
घर और कार दोनों में इस्तेमाल के लिए तैयार
Xiaomi का दावा है कि यह AI मॉडल अभी 30 से अधिक स्मार्ट फीचर्स को संभाल रहा है. स्मार्ट होम्स में इसका इस्तेमाल 24/7 साउंड मॉनिटरिंग और अनपेक्षित आवाज़ों के लिए अलर्ट देने जैसे फीचर्स में हो रहा है. कारों में यह वॉयस कमांड्स के ज़रिए सिस्टम को कंट्रोल करता है और अगर कोई यूज़र सफर के दौरान नई भाषा सीख रहा हो तो उसे रियल-टाइम उच्चारण फीडबैक भी देता है. कुछ डिवाइस में तो अंडरवाटर वेक-अप मोड भी शामिल है जो बिना टच के सिर्फ ध्वनि संकेतों से सक्रिय हो जाता है.
तेज़, हल्का और ज़्यादा स्मार्ट
Xiaomi का कहना है कि MiDashengLM-7B की रिस्पॉन्स स्पीड बहुत तेज़ है और यह अन्य मॉडल्स की तुलना में एक साथ 20 गुना अधिक रिक्वेस्ट्स को संभाल सकता है वो भी बिना ज़्यादा मेमोरी खर्च किए. इसका मतलब यह है कि अब AI फीचर्स को चलाने के लिए न महंगे सर्वर की ज़रूरत होगी न ही इंटरनेट पर निर्भरता.
यह भी पढ़ें:
Deepfake पर सरकार की सख्ती! डिजिटल पहचान बचाने के लिए आ रहा नया कानून

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment