पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सोमवार (4 अगस्त 2025) को वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी. इस बीच ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने अपनी बेटी को निर्दोष बताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है.
‘अब मेरी बेटी कभी पाकिस्तान नहीं जाएगी.’
ज्योति के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कोरे कागज पर ज्योति का हस्ताक्षर लिया और खुद की बयान लिखा. राष्ट्रपति को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, “हिसार पुलिस ने लिखित तौर से प्रेस नोट जारी कर कहा था कि मेरी बेटी के पास सेना से जुड़ी किसी भी प्रकार की संवेदनशील जानकारी नहीं थी. पुलिस ने ज्योति पर देशद्रोह की धारा भी लगाई, लेकिन इसका एक भी सबूत जुटा नहीं पाई. अब मेरी बेटी कभी पाकिस्तान नहीं जाएगी. मैं इसकी गारंटी देता हूं.”
ज्योति ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर गई थी पाकिस्तान
उन्होंने लिखा, “9 दिन के रिमांड के दौरान भी पुलिस को मेरी बेटी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. ऐसे में पुलिस ने जो देशद्रोह की धारी लगाई है उसे हटाना चाहिए. मेरी बेटी पर ऑफिशियल सिक्रेट एक्ट लगाना उचित नहीं है. ज्योति ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर पाकिस्तान गई थी. उसके वीडियो भी नॉर्मल हैं. उनमें कुछ भी आपत्तिजनक बातें नहीं हैं. जांच एजेंसी कहेगी तो मरी बेटी उन सारे वीडियो को ब्लॉग से हटा देगी. मुझे और मेरी बेटी को त्वरित न्याय दिलाने का कष्ट करें. मुझे आपसे ही न्याय की उम्मीद है.”
ज्योति मल्होत्रा पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान गई थी. इसके बाद उन्होंने सितंबर 2024 में थईलैंड की यात्रा की थी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगे. ज्योति 17 मई 2025 से जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें : NDA की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर कर सकते हैं चर्चा
‘अब कभी पाकिस्तान नहीं जाएगी मेरी बेटी’, ज्योति मल्होत्रा के पिता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र
1