England Women vs India Women 1st ODI: एक तरफ भारत की पुरुष क्रिकेट टीम जहां इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम से लोहा ले रही है, वहीं दूसरी ओर भारत की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड की महिला टीम के लिए मुसीबत बनी हुई है. भारत की महिला ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से धूल चटाई. अब दोनों टीमों के बीच कल यानी बुधवार, 16 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे कल भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 28 जून से हुई थी. पहले दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसे टीम इंडिया ने 3-2 से अपने नाम किया. अब भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमें 16 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी.
वनडे सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई को साउथैम्प्टन के द रोज बॉल में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे मैच शनिवार, 19 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. फिर तीसरा वनडे मैच 22 जुलाई को चेस्टर ली स्ट्रीट में होगा. टी20 सीरीज की तरह टीम इंडिया वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी.
इस साल के आखिर में भारत में महिला वनडे विश्व कप खेला जाना है. उसे देखते हुए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 50 ओवरों के प्रारूप में भी अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेगी. भारत ने अपना आखिरी वनडे मैच मई में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में जीता था. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल करने से भारतीय टीम का विश्व कप से पहले मनोबल और बढ़ेगा.
भारतीय महिला टीम ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल के रवैये में बदलाव किया है. अब टीम का जोर 300 से अधिक का स्कोर बनाने पर रहता है. त्रिकोणीय सीरीज में टीम इंडिया ने 276, 275, 337 और 342 का स्कोर बनाया था.
दोनों टीम इस प्रकार हैं-
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.
इंग्लैंड: नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिंसे स्मिथ.
अब कल से भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज, नोट कर लीजिए मुकाबलों का समय और तारीख
1