अब किताबों में एआई से लेकर राजा भोज तक, कक्षा 5 की ‘वीणा’ से बच्चों को मिलेगा आधुनिक और सांस्कृतिक ज्ञान

by Carbonmedia
()

NCERT ने 5वीं क्लास की किताबों में बड़ा बदलाव किया है. अब बच्चों को 5वीं क्लास में ही आधुनिक से लेकर सांस्कृतिक ज्ञान तक की जानकारी मिलेगी. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा 5 के लिए हिंदी की नई पुस्तक ‘वीणा’ तैयार की है, जो इस बार काफी खास है.
दरअसल, इस किताब में बच्चों को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इसरो, गगनयान जैसे आधुनिक विषयों से भी रूबरू कराया जाएगा, तो वहीं पंचतंत्र, राजा विक्रमादित्य और राजा भोज की कहानियों से नैतिक शिक्षा और परंपराओं का ज्ञान मिलेगा.
आधुनिक भारत की झलक
इस किताब में गगनयान मिशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इसरो से जुड़े पाठ के जरिए बच्चों को विज्ञान की ओर प्रोत्साहित किया जाएगा. बच्चे जान पाएंगे कि कैसे भारत आज तकनीक और अंतरिक्ष के क्षेत्र में दुनिया में अपना परचम लहरा रहा है.
प्रेरणादायक कहानी भी
देशभक्ति और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए पैरालंपिक विजेता मुरलीकांत राजाराम पेटकर की कहानी भी शामिल की गई है. 1965 की जंग में घायल हुए पेटकर ने 1972 में पैरालंपिक में तैराकी में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. उनका संघर्ष और जीत बच्चों को कभी हार न मानने की प्रेरणा देगा.
गंगा नदी की यात्रा और पर्यावरण संदेश
‘गंगा की कहानी’ नामक पाठ में बच्चों को बताया गया है कि कैसे गंगोत्री से निकलकर गंगा नदी बंगाल की खाड़ी तक का सफर तय करती है. इसमें गोमुख, देवप्रयाग, हरिद्वार, काशी जैसे धार्मिक स्थलों का वर्णन किया गया है, साथ ही यह संदेश भी दिया गया है कि प्रदूषण के कारण यह पवित्र नदी कैसे मटमैली हो जाती है. यह पाठ पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी देता है.
भारत की विविधता से होगी पहचान
‘वीणा’ पुस्तक में पहली बार बच्चों को भारत के विभिन्न राज्यों, त्योहारों और परंपराओं को जानने का मौका मिलेगा. हरियाणा की दूध संस्कृति, मणिपुर की लोकतक झील, असम का काजीरंगा नेशनल पार्क, अरुणाचल का साडकेन पर्व और उज्जैन की ऐतिहासिक पहचान को कहानी के रूप में समझाया गया है. इससे बच्चों को देश की सांस्कृतिक विविधता का सीधा अनुभव मिलेगा.
सांस्कृतिक ज्ञान
भारत की पुरातन कला और संस्कृति को भी इस किताब में जगह दी गई है. अजंता और एलोरा की गुफाओं की चित्रकारी, मूर्तिकला और वास्तुकला के माध्यम से बच्चों को बताया जाएगा कि भारतीय कला कितनी समृद्ध और प्राचीन है.
यह भी पढ़ें: पंचायत सचिव को मिलती है इतनी सैलरी, जानिए इनके पास होते हैं कौन-कौन से काम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment