Ravi Shastri on IND vs ENG: भारतीय टीम लीड्स टेस्ट में आगे चल रही थी, इंग्लैंड को 371 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके बावजूद टीम इंडिया पहला टेस्ट 5 विकेट से हार गई थी. खराब फील्डिंग, लोवर ऑर्डर बल्लेबाजी फ्लॉप होने जैसे कई पहलुओं को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए थे. बाहर होने वाले खिलाड़ियों में एक नाम जसप्रीत बुमराह का भी रहा. बुमराह के बाहर होने पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को खूब लताड़ा था.
रवि शास्त्री ने शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर समेत पूरे टीम मैनेजमेंट के फैसले की जमकर आलोचना की थी. शास्त्री का कहना था कि पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया को काउंटर अटैक करने की जरूरत थी और काउंटर अटैक के लिए बुमराह का प्लेइंग इलेवन में होना जरूरी था. उन्होंने आगे कहा कि भारत अगला मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहता है, लेकिन उसने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को आराम दे दिया है.
जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के फैसले पर रवि शास्त्री विश्वास नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को एक सप्ताह का आराम मिला था, वो चौंक गए थे कि बुमराह को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया.
आकाशदीप को मिली थी उनकी जगह
जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में रखा गया था. असल में आकाशदीप ही मैच में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर पूरे मैच में कुल 10 विकेट झटके. आकाशदीप के प्रदर्शन ने काफी हद तक साफ कर दिया है कि भारतीय टीम बुमराह के बिना भी जीत दर्ज कर सकती है. हालांकि जसप्रीत बुमराह के सिर्फ प्लेइंग इलेवन में शामिल होने भर से भारतीय टीम के पास एक मानसिक बढ़त होती है, क्योंकि बुमराह अपनी सटीक लेंथ के साथ गेंदबाजी से भटकते नहीं हैं और निरंतर विकेट लेते रहते हैं.
यह भी पढ़ें:
गिल टॉप बल्लेबाज, तो विकेट लेने में बुमराह से आगे ये बॉलर; पहले 2 टेस्ट के बाद भारत के टॉप-5 परफॉर्मर
अब क्या कहेंगे रवि शास्त्री? इस फैसले पर गिल-गंभीर को खूब लताड़ा था; जानें पूरा मामला
1