अब जीना नहीं चाहता राधिका यादव का पिता! भाई से कहा, ‘मेरे से कन्या वध हो गया, फांसी दिलवा दो’

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस को लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है. इस बीच इस हत्याकांड पर राधिका यादव के ताऊ विजय यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये दुख की बात है कि अपना पेड़ अपने हाथ से ही काटना पड़ा. यह हम सबके लिए बहुत दुःख की बात है.
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के चाचा विजय यादव ने आगे कहा, ”मेरे भाई दीपक ने हत्या करने के बाद कहा कि मुझसे कन्या वध हो गया है. मेरे को फांसी दिलवा दो. थाने में भी उसने यही कहा है कि मेरी ऐसी रिपोर्ट बनाओ कि मुझे फांसी मिल जाए.”

Gurugram: On the Radhika Yadav murder case, Vijay Yadav, elder brother of accused Deepak Yadav, says, “…I was at home, and so was he. As soon as we heard the commotion, we rushed out. Her uncle immediately took Radhika to the hospital. I met Deepak later and had no clue he was… pic.twitter.com/OevZtZkvA0
— IANS (@ians_india) July 12, 2025

जब यह घटना हुई मैं अपने घर में था- विजय यादव
ताऊ ने जानकारी देते हुए आगे बताया, ”जब यह घटना हुई मैं अपने घर में था. जानकारी के बाद मैं उसके घर गया और फिर दीपक ने ही मुझे बताया कि मैंने कन्या वध कर दिया है. राधिका और अपने बच्चों के भविष्य के लिए उसने बहुत किया था.” 
समाज की तरफ से ताने मिलने को लेकर क्या बोले ताऊ
राधिका यादव के ताऊ विजय यादव ने ये भी कहा, ”ऐसी कोई बात नहीं थी कि समाज की तरफ से ताने मिल रहे थे. अगर वह सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ था तो चांदी का चम्मच लेकर पैदा तो हुआ था ही. ऐसी कोई बात नहीं है कि वह बेटी की कमाई खा रहा था. अगर उसने पहले इस बात का जिक्र किया होता तो ऐसी घटना नहीं हुई होती. 
‘अब हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे’
उन्होंने आगे कहा, ”अब हम क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे ताकि इसमें उसका कोई बच्चा ना फंस जाए. अब एक आंख तो फूट गई है कोशिश यही रहेगी कि कोई दूसरी आंख ना फूटे.” बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 57 में सुशांत लोक स्थित दोमंजिला मकान में गुरुवार (10 जुलाई) को 25 वर्षीय राधिका की उनके पिता दीपक यादव ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment