अब दिल्‍ली, मुंबई नहीं हैं मोटी सैलरी के लिए हब:हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्‍नई सैलरी ग्रोथ में सबसे आगे; सर्वे से मिली रिपोर्ट

by Carbonmedia
()

अच्‍छी सैलरी की तलाश देश में युवाओं के पलायन की बड़ी वजह है। हालांकि, बड़े शहरों में कॉस्‍ट ऑफ लिविंग भी छोटे शहरों से ज्‍यादा रहती है। मगर मोटी सैलरी पाने के लिए नौकरीपेशा युवा अपने घर छोड़कर दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों में नौकरी करने को मजबूर होते हैं। मगर अब Indeed के सर्वे से मिली रिपोर्ट बताती है कि मोटी सैलरी के लिए अब दिल्‍ली, मुंबई जैसे बड़े शहर हब नहीं हैं। बल्कि छोटे शहरों में युवाओं को बेहतर सैलरी मिल रही है। हैदराबाद, चेन्‍नई में ग्रोथ दिल्‍ली, मुंबई से ज्‍यादा रिपोर्ट बताती है कि हैदराबाद, चेन्‍नई और अहमदाबाद अब तक की सबसे तेज सैलरी ग्रोथ ऑफर कर रहे हैं। ये ग्रोथ मेट्रो सिटीज में मिल रही ग्रोथ से भी कहीं ज्‍यादा है। इस सर्वे में देश के 1300 से ज्‍यादा एम्‍प्‍लॉयर और 2500 से ज्‍यादा एम्‍प्‍लॉयज शामिल हुए थे। इसमें नौकरी पेशाओं के सैलरी ट्रेंड, जॉब रोल्‍स, कॉस्‍ट ऑफ लिविंग और लोग अपनी सैलरी के बारे में क्‍या सोचते हैं, इन फैक्‍टर्स पर बात की गई। सर्वे का डेटा बताता है कि फ्रेशर्स को सबसे अच्‍छी सैलरी देने के मामले में चेन्‍नई सबसे आगे है। यहां फ्रेशर्स के लिए ऐवरेज सैलरी 30,100/- रुपए प्रतिमाह है। वहीं, 5 से 8 साल एक्‍सपीरियंस वालों के लिए 69,700/- ऐवरेज सैलरी के साथ हैदराबाद सबसे आगे है। कॉस्‍ट ऑफ लिविंग बन रहा समस्‍या ज्‍यादातर प्रोफेश्‍नल्‍स का कहना है कि अच्‍छी सैलरी के बावजूद, उनका महीने का खर्च सैलरी से चलाना मुश्किल होता है। 69% लोगों का कहना है कि उनकी सैलरी उनके शहर के कॉस्‍ट ऑफ लिविंग से मैच नहीं करती। ये संख्‍या दिल्‍ली में 96%, मुंबई में 95%, पुणे में 94% और बेंगलुरू में 93% है, क्‍योंकि इन शहरों में हर दिन के एक्‍सपेंस काफी ज्‍यादा हैं। लोगों का कहना है कि बड़े शहरों में ज्‍यादा रेंट, रीलोकेशन का खर्च और दूसरे स्‍ट्रेस के चलते वो अपने शहर में ही नौकरी करना चाहते हैं। ————— ये खबरें भी पढ़ें… सबसे तेज 2000 रन बनाने से 10 रन दूर यशस्‍वी: मुंबई में पानी-पुरी बेचकर निकाला ट्रेनिंग का खर्चा, टैन्‍ट में रहकर काटे दिन; कंप्‍लीट प्रोफाइल भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान यशस्वी जायसवाल 87 रन बनाकर आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन बनाने से वो अब सिर्फ 10 रन दूर हैं। इसी के साथ यशस्वी भारतीय टीम के लिए एक भरोसेमंद प्लेयर के तौर पर उभरते हुए नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment