Shikhar Dhawan On Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में विवाद चल रहा है. भारतीय दिग्गजों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल होता है तब शिखर धवन क्या करेंगे, इसे लेकर एक रिपोर्टर ने दिग्गज खिलाड़ी से सवाल पूछा. धवन पाकिस्तान का नाम सुनते ही गुस्सा हो गए और कह दिया कि ‘जब पहले नहीं खेला तो अब भी नहीं खेलूंगा’.
पाकिस्तान का नाम सुनकर तिलमिला गए ‘गब्बर’
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन पाकिस्तान का नाम सुनते ही गुस्सा हो गए. धवन से एक मीडिया रिपोर्टर ने पूछा कि पाकिस्तान के साथ अगर सेमीफाइनल आता है तो खेलेंगे आप? तब शिखन धवन ने कहा कि ‘ये सवाल आप गलत जगह पर पूछ रहे हो और आपको ये सवाल नहीं पूछना चाहिए’. इसके आगे शिखर धवन ने कहा कि ‘अगर मैं पहले भी नहीं खेला तो अब भी नहीं खेलूंगा’.
Reporter 🗣️ – If Pakistan reaches WCL Semi Final, will India Play ?Shikhar Dhawan 🗣️ – That’s the wrong question, If this happens, I won’t be playing against Pakistan once again.~ What’s your take on this 🤔 pic.twitter.com/bj7iz6UhY8
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 27, 2025
पाकिस्तान के साथ क्यों नहीं खेल रहा भारत?
भारतीय चैंपियंस की टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 में युवराज सिंह की कप्तानी में गई है. भारत का इस लीग का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना तय था, लेकिन टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ खेलने ने मना कर दिया. शिखर धवन ने अपने एक्स अकाउंट पर भी इस बारे में जानकारी दी थी. बाद में मैनेजमेंट ने भी टीम इंडिया से पाकिस्तान के खिलाफ मैच रखने पर माफी मांगी.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस हमले में निर्दोष 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने आतंकवादियों पर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया था. इस दौरान पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान शिखर धवन ने भारत के खिलाफ काफी जहर उगला था, जिसका जवाब शिखर धवन ने बखूबी दिया था. लेकिन WCL 2025 में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहती.
यह भी पढ़ें
IND vs ENG 4th Test: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा चौथा टेस्ट, आज किसका साथ देगा मौसम; पिच का कैसा रहेगा बर्ताव? जानिए