Bitchat: ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने अपनी नई मैसेजिंग ऐप Bitchat को iPhone यूज़र्स के लिए लॉन्च कर दिया है. यह ऐप अब Apple App Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. सबसे खास बात यह है कि Bitchat को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं होती.
कैसे काम करता है Bitchat?
Bitchat इंटरनेट या मोबाइल डेटा के बजाय Bluetooth Low Energy (BLE) Mesh Networking तकनीक का इस्तेमाल करता है. इसका मतलब है कि यह पास-पास मौजूद डिवाइसों के बीच एक लोकल नेटवर्क बनाता है (लगभग 30 मीटर की रेंज में). जैसे-जैसे यूज़र मूव करते हैं, उनका फोन खुद ही एक “मैसेज रिले” की तरह काम करता है जिससे मैसेज बिना इंटरनेट के लंबी दूरी तक पहुंचाया जा सकता है.
न कोई रजिस्ट्रेशन, न फोन नंबर
इस ऐप में यूज़र को किसी भी तरह का साइन अप, फोन नंबर या ईमेल आईडी नहीं देनी होती. यहां तक कि कोई सेंट्रल सर्वर भी नहीं है जो मैसेज सेव करे. सभी मैसेज सिर्फ यूज़र के डिवाइस पर स्टोर होते हैं और कुछ समय बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं. Bitchat पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है जिससे चैटिंग अधिक सुरक्षित हो जाती है.
आपातकाल और इंटरनेट शटडाउन में बनेगा मददगार
क्योंकि यह ऐप इंटरनेट से स्वतंत्र है, इसलिए यह उन परिस्थितियों में बेहद उपयोगी हो सकता है जहां इंटरनेट बंद हो या नेटवर्क मौजूद न हो, जैसे किसी आपदा, दूर-दराज के इलाकों या सरकार द्वारा लगाए गए इंटरनेट शटडाउन में.
सुरक्षा को लेकर चेतावनी भी जारी
हालांकि यह ऐप सिक्योर होने का दावा करता है फिर भी जैक डोर्सी ने खुद इसके GitHub पेज पर एक चेतावनी दी है. इसमें लिखा है कि Bitchat ने अब तक कोई बाहरी सुरक्षा जांच (external security audit) पास नहीं की है और इसमें संभावित कमज़ोरियां हो सकती हैं. इसलिए इसे फिलहाल प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल न करें और इसकी सुरक्षा पर पूरी तरह भरोसा न करें जब तक कि यह पूरी तरह जांचा-परखा न जाए.
यह भी पढ़ें:
iPhone 16 Pro vs Samsung Galaxy S24 Ultra: इस स्वतंत्रता दिवस सेल में किस पर मिलेगी जबरदस्त डील, जानें किसे खरीदना रहेगा फायदेमंद और क्यों?
अब बिना इंटरनेट के करें चैटिंग! iPhone यूजर्स के लिए आ गया ये नया ऐप, जानें कैसे करता है काम
2