अब बिना डेटा खर्च किए 365 दिन रखें अपना सिम चालू! देखें Airtel, Jio और Vi के सबसे सस्ते प्लान

by Carbonmedia
()

Annual Recharge Plans: भारत की टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने इस साल की शुरुआत में सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio, BSNL और Vodafone Idea को निर्देश दिया था कि वे ऐसे बजट-फ्रेंडली प्लान लॉन्च करें जो बिना डेटा के भी मोबाइल नंबर को एक्टिव रखने में मदद करें. इस आदेश के बाद Airtel, Jio और Vi ने अपने डेटा-फ्री प्रीपेड प्लान्स बाजार में उतारे हैं जो खासतौर पर फीचर फोन यूज़र्स और बेसिक कॉलिंग के लिए मोबाइल रखने वालों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.
Airtel के डेटा-फ्री प्लान
Airtel ने दो ऐसे प्लान पेश किए हैं जिनमें इंटरनेट डेटा की सुविधा नहीं है लेकिन कॉलिंग और SMS का पूरा फायदा मिलता है. 84 दिन की वैधता वाला प्लान 469 रुपये में उपलब्ध है. इसमें देशभर में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग और 900 SMS मिलते हैं. 365 दिन की वैधता वाला प्लान 1849 रुपये में आता है. इसमें भी पूरे साल अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग और 3600 SMS शामिल हैं.
Jio के लंबी वैधता वाले ऑफर
Jio भी दो डेटा-फ्री प्लान ऑफर कर रहा है, जिनकी वैधता 84 दिन और 336 दिन है. 448 रुपये वाले 84 दिन के प्लान में पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS मिलते हैं. वहीं, 1748 रुपये वाले 336 दिन के प्लान में भी कॉलिंग और 3600 SMS की सुविधा यूजर्स को मिलती है.
Vi (Vodafone Idea) के प्लान्स
Vodafone Idea ने भी Airtel की तरह दो प्लान लॉन्च किए हैं. 470 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैधता मिलती है. इसके अलावा 1849 रुपये में 365 दिन की वैधता मिल जाती है. दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा दी जा रही है जो लगभग Airtel के ऑफर्स के समान है.
BSNL और Vi के ग्राहक घटे
TRAI की जून महीने की रिपोर्ट के अनुसार, Vodafone Idea और BSNL को इस महीने भी बड़ा झटका लगा है. Vi ने करीब 2 लाख से ज्यादा यूज़र्स खो दिए जबकि BSNL ने भी 1.35 लाख से अधिक ग्राहकों को गंवाया. मई में भी इन दोनों कंपनियों ने बड़ी संख्या में यूज़र्स खोए थे. इसके उलट, Jio और Airtel लगातार नए ग्राहक जोड़ रहे हैं और देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के तौर पर अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नया कमाल! अब आप जो सोचेंगे AI उसे शब्दों में लिखेगा, जानें क्या है तकनीक

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment