Maharashtra Politics: खेल मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान की हॉकी टीम को भारत में टूर्नामेंट खेलने की मंजूरी देने के बाद सियासत गरमा गई है. इस ऐलान के बाद से मानो भारत में पहलगाम हमले का जिक्र एक बार फिर बढ़ गया हो. विपक्ष एक एक कर सरकार पर हमलावर है.
शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने भी इस पर बीजेपी पर कटाक्ष किया है. इससे पहले उन्हीं के पार्टी की प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए गृह मंत्रालय से जवाब मांगा है.
BJP क्रिकेट के लिए भी पाकिस्तान को भी अनुमति दे देगी- आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने लिखा, “कुछ समय पहले जब पहलगाम हमला हुआ तो हमने कहा कि हम पाकिस्तान से कोई नाता नहीं रखेंगे. लेकिन अब केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को NOC दे दिया है हॉकी खेलने के लिए. यही बीजेपी जो ICC भी चलाता है, वह कुछ समय बाद क्रिकेट खेलने के लिए भी पाकिस्तान को अनुमति दे देगी.”
ये है पूरा मामला?
दरअसल, भारत सरकार ने पाकिस्तान की हॉकी टीम को भारत में आयोजित दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने की इजाजत दी है. इनमें से एक टूर्नामेंट जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप है और दूसरा एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता, जो 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में होने जा रही है. विपक्ष का कहना है कि सरकार की यह नीति राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है और यह कदम देश को गलत संदेश देता है.
सरकारी सूत्रों का कहना है कि ये टूर्नामेंट द्विपक्षीय नहीं, बल्कि बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय आयोजन हैं, जिनमें कई देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं. ऐसे में किसी एक देश को बाहर करना अंतरराष्ट्रीय खेल नियमों का उल्लंघन हो सकता है. मगर विपक्ष की दलील है कि जब सीमा पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले हो रहे हों, तब खेल के माध्यम से कोई रिश्ता रखना देश की जनता की भावनाओं के खिलाफ है.
शिवसेना (उद्धव गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सरकार से तीखे सवाल किए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का ‘फेल्ड मार्शल’ अब भी भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है, और हमारी सरकार खेल संबंधों को जारी रखना चाहती है? उन्होंने पहलगाम हमले का हवाला देते हुए पूछा कि अब तक सरकार यह स्पष्ट क्यों नहीं कर पाई कि वहां से लापता हुए चार आतंकवादी कहां हैं?’
‘अब बीजेपी पाकिस्तान को भारत में क्रिकेट भी खेलने के लिए…’, आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान
4