अब मजबूत होगा लखनऊ सुपर जायंट्स का बॉलिंग अटैक, LSG नें इस दिग्गज को बनाया गेंदबाजी कोच

by Carbonmedia
()

आईपीएल 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा फैसला लिया है. लखनऊ ने आगामी सीजन के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज व टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. भरत अरुण के गेंदबाजी कोच रहते टीम इंडिया के गेंदबाजों ने तूफानी प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि भरत अरुण के आने से लखनऊ का गेंदबाजी विभाग भी दमदार हो जाएगा और अच्छा प्रदर्शन भी करेगा. 
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान, हेड कोच जस्टिन लैंगर, असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर के साथ अब टीम में तेज गेंदबाजी कोच भरत अरुण के आने से लखनऊ की बॉलिंग यूनिट की धार तेज होगी. बीते सीजन यानी आईपीएल 2025 में लखनऊ की गेंदबाजी काफी खराब रही थी. इसी को देखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स मैनेजमेंट ने अनुभवी गेंदबाजी कोच को टीम के साथ जोड़ा है.
LSG से जुड़ने पर क्या बोले भरत अरुण?
लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने पर भरत अरुण ने कहा, “लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जो हर स्तर पर व्यावसायिकता, महत्वाकांक्षा और दूरदर्शिता को दर्शाती है. टीम के मालिक डॉ. संजीव गोयनका और प्रबंधन के साथ मेरी बातचीत अविश्वसनीय रूप से उत्साहवर्धक रही. टीम की युवा भारतीय प्रतिभाओं में निवेश करने और एक दीर्घकालिक विरासत बनाने की स्पष्ट मंशा है.”
उन्होंने आगे कहा, “टीम में सबसे ज़्यादा उत्साहित करने वाली बात है दीर्घकालिक विकास की दूरदर्शिता. एलएसजी के पास भारतीय युवा तेज गेंदबाज़ों का प्रतिभाशाली और ऊर्जावान समूह है, जिसमें आकाशदीप, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, मोहसिन खान और आकाश सिंह हैं. इनमें से प्रत्येक में मैं अपार संभावनाएं देखता हूं. मेरा मिशन उन्हें एकजुट, निडर और रणनीतिक तेज गेंदबाजी यूनिट के रूप में ढालने में मदद करना है, जो दुनिया के किसी भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी क्रम को चुनौती दे सके.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment