राजस्थान के बारां शहर में भारी बारिश के चलते राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग के पिछले हिस्से की दीवार गिरी. यह विद्यालय शहर में ही है. भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर दो दिनों के लिए बच्चों की छुट्टी होने की वजह से किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. बिल्डिंग के इस हिस्से को पिछले साल ही जर्जर घोषित कर दिया गया था.
जिस हिस्से की दीवार गिरी है वह फिजिक्स लैब के प्रभारी का कमरा था. अगर स्कूल खुला होता तो बच्चों को नुकसान हो सकता था. स्कूल बिल्डिंग के पिछले हिस्से की दीवार गिरने से मचा हड़कंप. प्रशासन और शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. बगल का हिस्सा भी जर्जर हालत में है और कभी भी गिर सकता है.
इमारत का हिस्सा नए सिरे से बनाने के निर्देशबारां शहर के जिस स्कूल की दीवार गिरी है, वह बिल्डिंग 110 साल पुरानी है. बिल्डिंग जगह-जगह से जर्जर है, लेकिन नई बिल्डिंग तैयार करने की कोई कोशिश नहीं की गई. मुआयना करने स्कूल पहुंचे जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने बिल्डिंग के इस हिस्से को तुरंत गिराए जाने और नए सिरे से बनाए जाने के आदेश दिए हैं.
उनका कहना है कि बिल्डिंग का यह हिस्सा अब मरम्मत के लायक नहीं रह गया है, इसलिए इसे गिराया जाना ही बेहतर होगा. उन्होंने बिल्डिंग को गिराए जाने और नए सिरे से तैयार किए जाने के लिए एक कमेटी गठित कर दी है.
पानी निकासी के पुख्ता इंतजामजिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर का कहना है कि बारिश के रेड अलर्ट के चलते दो दिनों के लिए जिले के सभी स्कूलों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही शहरी इलाके में जल भराव होने की सूरत में पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
तमाम लोगों को रेस्क्यू कर रिलीफ कैंप में भेजा जा रहा है. बाढ़ और जल भराव वाले क्षेत्र के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. बारिश के चलते सरकारी अमला भी पूरी तरह अलर्ट पर है.
अब राजस्थान के बारां में गिरी स्कूल की इमारत, छुट्टी होने के चलते नहीं हुआ बड़ा हादसा
2