रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के चीफ और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचे, जहां उन्होंने कई बड़े बयान दिए और कई बड़े दावे किए.
इस दौरान आरपीआई चीफ रामदास अठावले ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा देश विरोधी बात करते हैं, वह तो पाकिस्तान में बात करते हैं. ऑपरेशन सिंदूर में सरकार का लक्ष्य आतंकवादियों से बदला लेना था और हमारी सेनाओं ने आतंकी अड्डों को नष्ट किया है.
रामदास अठावले ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत की इकोनॉमी बहुत अच्छी है, डेड नहीं है. राहुल गांधी को सोचना चाहिए कि जब उनकी सरकार थी तो देश की इकोनॉमी 10 नंबर पर थी. मोदी सरकार में देश की इकोनॉमी 5 नंबर पर आई और अब तीसरे नंबर पर है. राहुल गांधी को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए.
यूपी में चुनाव लड़ेंगे रामदास अठावलेआरपीआई चीफ ने दावा कर दिया है कि यूपी में आगामी स्थानीय चुनाव 2026 उनकी पार्टी लड़ने वाली है. अठावले ने कहा कि मायावती की बसपा डाउनफॉल पर है और दलितों का वोट कांग्रेस पार्टी या समाजवादी पार्टी को नहीं जाए, इसके लिए बीजेपी उन्हें साथ रखेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में भी आरपीआई (ए) को 4-5 सीटें मिलनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर सोचेंगे कि क्या करना है. अठावले ने दावा किया कि दलितों का वोट उन्हें ही मिलेगा.
‘यूपी के दो लड़कों’ पर अठावले का वारकेंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव समाज में फूट डालने का काम कर रहे हैं. हिंदू-मुस्लिम और दलितों में दरार डालने का काम कर रहे हैं. देशभर के सभी दलित नेता एक साथ आएं और बाबा साहेब की जो पार्टी है, उसमें शामिल हो जाएं
मायावती पर भी बोला हमलारामदास अठावले ने कहा कि बसपा चीफ मायामती को कांशीराम ने चार बार मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन आज बसपा की शक्ति कम होती जा रही है. पिछले लोकसभा में नुकसान हुआ था.
अब रामदास अठावले UP में लड़ेंगे चुनाव! रख दी इतनी सीटों की डिमांड, बोले- ‘अगर BJP ने नहीं दीं तो…’
1