महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर किए पोस्ट को CSDS के संजय कुमार ने डिलीट कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है, जिसके बाद देश में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस जिस सोशल मीडिया पोस्ट को आधार बनाकर वोट चोरी का आरोप लगा रही है अब संजय कुमार ने उस पोस्ट के लिए माफी मांगी ली है. बीजेपी ने राहुल गांधी से पूछा है कि क्या अब वो भी देश में माफी मांगेंगे.
CSDS के संजय कुमार ने ये दावा किया था
संजय कुमार ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की रामटेक विधानसभा में कुल 466203 वोटर्स थे, जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान यहां वोटर घटकर केवल 286931 हो गए. यहां लोकसभा के बाद हुए विधानसभा चुनाव में वोटरों की संख्या में 38 फीसदी की कमी हुई.
CSDS के संजय कुमार ने देवलाली विधानसभा सीट को लेकर भी ऐसे ही दावे किए थे. उन्होंने लिखा था, “लोकसभा चुनाव के दौरान यहां 4,56,072 वोटर थे, जबकि विधानसभा चुनाव में ये घटकर 2,88,141 हो गए.” अब उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव को लेकर किए गए एक्स पोस्ट के लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं. उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आंकड़ों की तुलना करते समय गड़बड़ी हो गई थी.
‘क्या अब राहुल गांधी देश से माफी मांगेंगे’
बीजेपी नेता गौरव भाटिया कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी का काम बस यही रह गया कि वे सभी संवैधानिक संस्थाओं को चोर कहें. उन्होंने कहा, “एक चुनावी विशेषज्ञ हैं संजय कुमार जो CSDS का सर्वे करते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर फर्जी बात कही उसी को लेकर राहुल गांधी अपनी बात कह रहे हैं. संजय कुमार ने माफी मांग ली है. क्या अब राहुल गांधी देश से माफी मांगेंगे?”
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “ये CSDS वाले वही संजय कुमार हैं जो अपने सर्वे में हिंदुओं की जातियां बताते हैं, लेकिन जब बात मुसलमानों की आती है तो यही झूठे सर्वे वाले चुप्पी साध लेते हैं. राहुल गांधी कुछ समय में नेता प्रतिपक्ष भी नहीं रहेंगे. ये कांग्रेस को समाप्ति की और ले जाएंगे.”
‘झूठ का शोरूम चला रहे राहुल गांधी’
गौरव भाटिया ने कहा, “कल सुप्रीम कोर्ट ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कथित फर्जी मतदान को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि हमारे सामने ऐसी कोई ठोस सामग्री नहीं है, जो बताती हो कि फर्जी मतदान हुआ था. इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है. राहुल गांधी झूठ की दुकान या शोरूम चला रहे हैं.”
ये भी पढ़ें : राजस्थान में एयरपोर्ट और ओडिशा में सिक्स लेन रिंग रोड… मोदी सरकार ने राजस्थान से लेकर ओडिशा तक को दिया तोहफा
‘अब राहुल गांधी भी माफी मांगें’, CSDS डायरेक्टर संजय कुमार ने डिलीट की महाराष्ट्र चुनाव डेटा से जुड़ी पोस्ट तो बीजेपी ने घेरा
1