Grok AI: AI तकनीक में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. Elon Musk की कंपनी xAI द्वारा बनाए गए AI चैटबॉट Grok में अक्टूबर 2025 से एक दमदार और क्रांतिकारी फीचर शुरू किया जाएगा टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन. इस नए फीचर की पुष्टि खुद Elon Musk ने की है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “अब आप जल्द ही Grok पर वीडियो बना सकेंगे. @Grokapp डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें.”
You’ll soon be able to generate videos on Grok. Download the standalone @Grok app and subscribe. pic.twitter.com/9ZJMY3W5Tw
— DogeDesigner (@cb_doge) July 29, 2025
Imagine और Aurora इंजन से होगा वीडियो निर्माण
Grok की आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) प्रोफाइल पर इस फीचर को लेकर और भी जानकारियां साझा की गई हैं. कंपनी ने बताया कि यह वीडियो जनरेशन फीचर Imagine नामक टूल के ज़रिए काम करेगा जिसे Grok का Aurora इंजन संचालित करता है. इस तकनीक की मदद से यूज़र्स सिर्फ टेक्स्ट लिखकर, उसमें आवाज़ जोड़कर तुरंत एक वीडियो तैयार कर पाएंगे वो भी बिना किसी एडिटिंग की ज़रूरत के.
शुरुआत में सिर्फ Super Grok यूज़र्स को मिलेगा एक्सेस
हालांकि यह सुविधा शुरू में सिर्फ Super Grok सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी. यह एक प्रीमियम प्लान है जिसकी कीमत $30 प्रति माह है. कंपनी ने यह भी बताया कि Super Grok यूज़र्स को इस फीचर का अर्ली एक्सेस अक्टूबर से मिलेगा जबकि बाकी यूज़र्स के लिए इसे बाद में चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाएगा. फिलहाल, इच्छुक लोग Grok ऐप के ज़रिए वेटलिस्ट में नाम दर्ज कर सकते हैं.
पहले से मौजूद हैं कई फीचर्स
Grok ऐप में पहले ही कई उन्नत AI फीचर्स मौजूद हैं जैसे इमेज जनरेशन, वॉइस चैट और कन्वर्सेशनल AI चैटबॉट. अब टेक्स्ट-से-वीडियो निर्माण जुड़ने से यह प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और डिजिटल मार्केटर्स के लिए एक पावरफुल टूल बन जाएगा.
Grok बनेगा AI का सुपर ऐप
Grok न सिर्फ एक चैटबॉट है, बल्कि X (पहले ट्विटर) के Premium+ सब्सक्रिप्शन का हिस्सा भी है जिसमें यूज़र्स को DeepSearch, रियल-टाइम डेटा एक्सेस और हाई-क्वालिटी इमेज जनरेशन जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं. अब टेक्स्ट-टू-वीडियो की सुविधा जुड़ने से Grok AI एक ऑल-इन-वन मीडिया क्रिएशन प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है. यह नया फीचर न सिर्फ कंटेंट की दुनिया को नया आयाम देगा बल्कि यूज़र्स को AI के साथ और गहराई से जुड़ने का मौका भी देगा.
यह भी पढ़ें:
कैमरे ने ली शर्मनाक तस्वीर! अब Google को चुकाने पड़ रहे हैं लाखों रुपये, जानें क्या है पूरा मामला