आगामी लोकसभा सत्र के दौरान सांसदों के लिए हाजिरी लगाने का तरीका बदलने वाला है, हालांकि यह बदलाव फिलहाल के लिए वैकल्पिक तौर पर किया गया है, इसके तहत अब लोकसभा के सांसदों को सदन के बाहर रखे रजिस्टर के साथ ही साथ सदन के अंदर उनकी सीट पर लगे टैब के जरिए भी अपनी हाजिरी लगा सकते हैं.
टैब के जरिए सांसद लगाएंगे हाजिरी
सूत्रों के मुताबिक आने वाले मानसून सत्र के दौरान रजिस्टर के साथ ही टैब के जरिए लोकसभा सांसद अपनी हाजिरी लगा सकेंगे, इस बदलाव की वजह यह है कि कई बार जब एक साथ लोकसभा के सांसद सदन के अंदर दाखिल होने वाले होते हैं तो बाहर रखे रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने और हाजिरी लगाने के लिए एक लंबी कतार लग जाती है, इसके चलते कई सांसदों को काफी देर इंतजार करना पड़ता है और सदन की कार्रवाई भी छूट जाती है.
शीतकालीन सत्र के दौरान हो जाएगी स्थायी व्यवस्था
अभी यह प्रक्रिया वैकल्पिक तौर पर लागू करने की तैयारी है यानी कि सांसद रजिस्टर पर भी साइन कर सकते हैं और सदन के अंदर जाकर टैब पर भी हाजिरी लगा सकते हैं, लेकिन शीतकालीन सत्र के दौरान यह व्यवस्था स्थाई की जा सकती है, यानी शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के बाहर रखे रजिस्टर को हटाकर सिर्फ सदन के अंदर सांसदों की सीट पर लगे टैब के जरिए ही उनकी हाजिरी लगाने का प्रावधान लागू किया जा सकता है.
अटेंडेंस रजिस्टर की व्यवस्था कुछ समय जारी रहे
कई बार ऐसा भी हुआ है कि कुछ सांसद सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिए बिना ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर चले जाते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस नई व्यवस्था को लागू करने के इच्छुक हैं और लॉबी में अटेंडेंस रजिस्टर की व्यवस्था कुछ समय जारी रहेगी, ताकि सांसदों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से परिचित होने का समय मिल जाए.
उन्होंने पिछले साल संसद को कागज रहित बनाने के प्रयासों के तहत सदस्यों को लॉबी में एक इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट पर डिजिटल पेन का उपयोग करके सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का विकल्प दिया था.
ये भी पढ़ें : ‘सभी विमानों का फ्यूल कंट्रोल सिस्टम हो चेक’, DGCA ने दिखाई सख्ती, कहा-21 जुलाई तक पूरी हो जांच
अब हाजिरी लगाने के लिए सांसदों को लंबी लाइन से मिलेगी निजात, सीट पर बैठे-बैठे लगाएंगे अटेंडेंस
3