2
अमृतसर | क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के वर्ल्ड टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बैटर बनने से जिले में खुशी की लहर है। अमृतसर में अभिषेक के घर होली सिटी में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। अभिषेक के पिता राज कुमार शर्मा ने कहा कि आईसीसी रैकिंग में टी-20 में नंबर-1 बैटर बनना एक बड़ी उपलब्धि है। अभिषेक 6 साल की उम्र में ही खेल स्टेडियम में आ गया था। वह भी क्रिकेटर हैं तो बेटे को कोचिंग देना शुरू किया। इसके बाद अभिषेक ने युवराज सिंह और योगराज सिंह से ट्रेनिंग ली। कड़ी मेहनत से ही अभिषेक विश्व में अपना नाम बना पाया है। अब मेहनत रंग लाई है। बेटे की उपलिब्ध पर गर्व है।