5
अमृतसर| अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग उत्तर भारत के निदेशक अमनदीप मित्तल श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। उन्होंने कहा कि दरबार साहिब आकर उन्हें मन की शांति मिलती है। अमनदीप मित्तल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की ओर से कॉलेज, स्कूल और विश्वविद्यालयों में जागरूकता सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। इसके साथ ही 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर टीम जरूरतमंद बच्चों और पिछड़े क्षेत्रों के साथ यह त्यौहार मनाती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से जुड़ सकते हैं और किसी भी प्रकार की समस्या मेल आईडी या मोबाइल के माध्यम से साझा कर सकते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी पुनीत सिक्का और इंदर खुराना भी मौजूद रहे।