अमृतसर| अमनदीप मेडिसिटी ने उजाला सिग्नस के साथ साझेदारी में कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागों में अत्याधुनिक तकनीकों को शामिल किया है। मरीज अब आईवीयूएस, ईबीयूएस और ईयूएस जैसी उन्नत तकनीकों से सटीक जांच और कम दर्द वाले इलाज का लाभ ले सकेंगे। हृदय रोग विभाग में निदेशक डॉ. यादविंदर सिंह ने बताया कि आईवीयूएस तकनीक से धमनियों की दीवारों को अंदर से देखा जा सकता है। इससे स्टेंट लगाने की प्रक्रिया ज्यादा सटीक होती है। यह तकनीक जटिल कोरोनरी लेजन वाले मरीजों के लिए बेहद उपयोगी है। किडनी की समस्या वाले मरीजों में आईवीयूएस-गाइडेड स्टेंटिंग से कॉन्ट्रास्ट की जरूरत कम हो जाती है। मुख्य आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अवतार सिंह ने कहा कि हमारा मिशन विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं लोगों तक पहुंचाना है। इन तकनीकों से हम सटीक जांच और न्यूनतम इनवेसिव इलाज दे रहे हैं।
अमनदीप मेडिसिटी में अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीकों से होगा इलाज
3