Jammu and Kashmir News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और सख्त करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रद्धालुओं को प्रदेश के प्रवेश द्वार लखनपुर से कड़ी सुरक्षा निगरानी में रवाना किया जा रहा. यह पहला मौका है जब अमरनाथ यात्रा को कठुआ से ही बारिश सुरक्षा दस्ते के साथ जम्मू के लिए रवाना किया जा रहा है. जत्थे के रवाना होने से पहले कठुआ जम्मू हाईवे पर रोड ओपनिंग पार्टी ने पूरे हाईवे को खंगाला.
श्री अमरनाथ जी की पवित्र वार्षिक यात्रा को लेकर सुरक्षा प्रबंध और अधिक सख्त कर दिए गए हैं. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और यात्रियों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही.
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई, 2025 से शुरू होगी. इस साल पहली बार, अमरनाथ यात्रा के पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर रणनीतिक स्थानों पर चेहरा पहचानने वाली प्रणाली (एफआरएस) लगाई गई है. इस तकनीक के ज़रिए 19 जून को आतंकवादी संगठनों के लिए काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी.
चप्पे-चप्पे पर नजर
इस बार यात्रा के पहले पड़ाव लखनपुर से ही श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस एस्कॉर्ट और सुरक्षाबलों की निगरानी में काफिले के रूप में जम्मू के लिए रवाना किया जा रहा है. यात्रा मार्ग पर हर संवेदनशील स्थान पर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
श्रद्धालुओं में भी सुरक्षा के इन कड़े इंतज़ामों को लेकर खासा उत्साह देखा गया. उन्होंने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें यात्रा के दौरान पूरी तरह सुरक्षित माहौल मिल रहा है.
कठुआ पहुंचे इन श्रद्धालुओं का कहना है कि वो बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकले हैं और उन्हें कोई डर नहीं है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, इसलिए सभी श्रद्धालुओं को आगे आकर अमरनाथ यात्रा जरूर करनी चाहिए.
अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों में उत्साह, कठुआ से कड़ी सुरक्षा में जत्था रवाना, क्या कह रहे श्रद्धालु?
1