श्री अमरनाथ यात्रा पर 8 जुलाई को 7 लोगों के ग्रुप में गए धूरी लाइन निवासी सुरिंदरपाल का अभी तक कही कुछ पता नहीं चल पाया। सुरिंदर का परिवार इस समय बालटाल में ही मौजूद है। अपने जीजा का कुछ अता-पता ना चल पाने के कारण राजीव का भी बुरा हाल है। जम्मू-कश्मीर की पुलिस सुरिंदरपाल को ढूंढने में नाकाम साबित हुई। पुलिस ने बेटे के शरीर से लिए डीएनए के सेंपल राजीव ने कहा कि उसके करीब 3 से 4 दिन पहले पुलिस को मानव शरीर के कुछ अंग मिले थे जिस कारण पुलिस ने सुरिंदरपाल के बेटे का डीएनए सेंपल दो बार लिया है लेकिन उस सेंपल की रिपोर्ट के बारे भी अभी कुछ बताया नहीं जा रहा। राजीव ने कहा कि लापता होने से पहले सुरिंदरपाल ने अपने बेटे अभिषेक को किसी फौजी के मोबाइल से फोन किया था। उसने उसे बताया था कि वह अपने साथियों से बिछड़ गया है। कुछ लोग उसके पीछे पड़े है जो उसे मार देंगे। वह काफी घबराए हुए थे। अभिषेक को फौजी ने फोन पर पूछा कि क्या आपके पिता कोई दवाई वगैरह तो नहीं खाते। तो अभिषेक ने उन्हें बताया कि कोई दवा नहीं खाते और ये सुरिंदरपाल की चौथी यात्रा है। उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। अभिषेक ने सुरिंदरपाल के साथ वाले लोगों को फोन किया जो पहले ही नीचे मुरादाबाद वालों के लंगर पर पहुंच चुके थे। जिन्होंने फौजी से कहा कि आप किसी गाड़ी की मदद से सुरिंदरपाल को नीचे तक ले आए यदि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। फौजी ने भरोसा दिया था कि अभी कोई गाड़ी है नहीं कोई गाड़ी मिलती है तो मैं उन्हें नीचे भेज देता हूं। उसके बाद सुरिंदरपाल का कुछ पता नहीं चला। सीसीटीवी की फुटेज नहीं दे रही पुलिस पुलिस वालों ने अब कहा कि ऊंचाई के कारण उन्हें दिक्कत हुई है और उन्होंने छलांग लगा दी लेकिन ये सच्चाई नहीं है। राजीव ने कहा कि हमें इस मामले में सच्चाई नहीं बताई जा रही कि सुरिंदरपाल का किस से झगड़ा हुआ है ये नहीं। यात्रा में प्रत्येक प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते है लेकिन पुलिस हमें फुटेज भी मुहैया नहीं करवा रही। सुरिंदरपाल को लापता हुए आज 5वां दिन है। सुरिंदरपाल स्पीकर स्पेयर पार्ट्स बनाने का काम करते है।
अमरनाथ यात्रा पर गए यात्री का कोई सुराग नहीं:साला बोला- जीजा ने फोन पर बताया कुछ लोग मेरे पीछे लगे, DNA के सेंपल ले चुकी पुलिस
1