4
जालंधर| श्री अमरनाथ जी बी ट्रस्ट न्यू सब्जी मंडी के सदस्यों की ओर से श्री अमरनाथ बालटाल के रास्ते 26वां विशाल भंडारा तीन जुलाई से नौ अगस्त तक लगाया जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में मंगलवार को खाने-पीने रहने व अन्य सामग्री के चार ट्रकों को रवाना किया गया। इस मौके पर प्रधान भरत भूषण, प्रवीण महाजन, अकुंश अरोड़ा, मुकेश मल्होत्रा, राजीव बांसल, डॉ. संदीप गोयल, राजेश, कुलभूषण, चंद्र भूषण, राजेश जैन समेत अन्य मौजूद रहे।